
Cryptocurrency News: Dogecoin के भाव आज 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.
Cryptocurrency News: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) की गाड़ियां क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin (DOGE) से भी खरीद सकते हैं. इसका ऐलान होते ही इसके भाव आज (14 जनवरी) 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. इसके भाव में तेजी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें मस्क ने ऐलान किया कि टेस्ला की गाड़ियां क्रिप्टो टोकन डॉजक्वाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं. अभी इसके भाव भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर 16.2325 रुपये के करीब हैं.
Financial Express is now on Telegram. Click here to join our channel and stay updated with the latest Biz news and updates.
This news is republished from another source. You can check the original article here
Be the first to comment